"ट्यूबलाइट" फिल्म रिव्यु

सलमान खान की “ट्यूबलाइट” मूवी रिव्यु – मेरी नजर से!

Spread the love

वैसे सल्लू के चाहने वालों को तो कोई फर्क नहीं पड़ता की फिल्म अच्छी हो या बुरी लेकिन रिव्यु लिखना तो बनता है भाई!

लो भैय्या आखिर सलमान भाई की फिल्म रिलीज हो ही गयी जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार था | इस शुक्रवार को सलमान खान स्टारर मूवी ‘ट्यूबलाइट‘ देश भर में रिलीज़ हुई है | हर साल की तरह इस साल भी ईद के मौके पे सलमान ने अपनी मूवी रिलीज़ की है और दर्शकों के बिच में इस मूवी को लेके काफी उल्लास भी है | हमेशा की तरह मैंने भी सल्लू की ये मूवी फर्स्ट डे फर्स्ट शो टिकट खरीद के देख ही डाली ! अब मैं आपको बताती हु इस फिल्म के बारे में अपने विचार …आइये देखते हैं क्या है ट्यूबलाइट की कहानी और क्या ये बॉक्स ऑफिस पे सफल रहेगी?

मूवी की कहानी

'ट्यूबलाइट' फिल्म रिव्यु

ट्यूबलाइट की कहानी एक कमजोर मानसिक संतुलन के इंसान की है जिस से सब ‘ट्यूबलाइट’ कह के बुलाते हैं | ये इंसांन अपने एक ही ऊसूल पे जिंदगी जीता है की दिमाग चाहे जितना भी कमजोर हो मगर इन्सान को खुद पे भरोसा होना चाहिए तब वह अपनी ज़िन्दगी में कुछ भी कर सकता है यहाँ तक की एक जंग को भी रोक सकता है (ऐसा सिर्फ फिल्मो में ही क्यों होता है? ) …इस विषय पे ये फिल्म बनायीं गयी है !

इस फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे सलमान खान जो लक्ष्मण सिंह बिष्ट का किरदार निभा रहे हैं | उनके साथ नज़र आएगी छोटी छोटी आँखों वाली चाइनीज सुंदरी झु झु जो पहली बार इस मूवी से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख रही हैं | इस मूवी का निर्देशन कबीर खान ने किया है |

अब जहाँ तक मूवी की बात आती है, इसके स्टोरी लाइन में ज्यादा दम नहीं है (वैसे भी सलमान की आधी फिल्मो में स्टोरी होती कहा है? … अरे भाई मैंने ‘बॉडीगार्ड‘ और ‘प्रेम रतन धन पायो‘ का नाम थोड़े ही लिया?) | स्टोरी बहुत ही कमजोर है लेकिन सारे अभिनय काफी अच्छे हैं| जहाँ तक सलमान खान की बात है, ये मूवी सायद उनके करियर की सबसे अछि मूवी में से हो सकती है अभिनय को लेके | सलमान ने अपना किरदार बहखूबी निभाया है | उन्हें मूवी में हसते-खेलते देखा जा सकता है जबकि ये फिल्म एक सीरियस इशू पर बनी है | इस मूवी की सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन काफी काबिले तारीफ है और ये ऑडियंस को भी सिनेमा हॉल तक खिंच रही है | कमजोर कहानी होने के बावजूद सलमान के अभिनय और कबीर खान का निर्देशन सारे अंक ले जाते हैं | झु झु ने भी काफी अच्छा काम किया है इस मूवी में |

हमेशा की तरह सलमान खान की इस मूवी में भी भाई सोहैल खान को रोजगार मिला है! इस मूवी में आपको सोहैल खान, ओम पूरी, मोहम्मद अय्यूब भी नज़र आएंगे | अगर आप टिपिकल सलमान खान फैन हैं तोह ये मूवी आपको जरूर पसंद आएगी | इस मूवी में आप सलमान को किसी माचो मैन के रोल में नही बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में देखेंगे जिसकी दिमाग की हालत एक बच्चे जैसी है मगर वह अपने सिद्धांतों पे चलता है | ये पूरी कहानी इंडो-चीन युद्ध पे आधारित है और ये एक फॅमिली ड्रामा है |

तो फिर क्या होगा फिल्म का हाल?

कहा जाता है की ये मूवी हॉलीवुड की मूवी ‘लिट्ल बॉय’ से प्रभावित है | अब सलमान को एक नए अवतार में लोग स्वीकार करेंगे या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा (खैर मान लो अगर दर्शको ने पसंद नहीं भी किया तो भी ये फिल्म कम से कम २०० करोड़ का गल्ला तो जमा कर ही लेगी – सौजन्य श्री सलमान खान!) फिल्म क्रिटिक का कहना है की भले सलमान की एक्टिंग अच्छी हो मगर ये उनके माचो मैन की लुक को बिलकुल बदल देता है | यहाँ तक की शायद ये सलमान की सबसे लौ ओपनिंग मूवी में से भी हो सकती है | अब ये वक़्त बताएगा की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पे केसा प्रदशन करेगी |

इस मूवी को हम देते हैं ३.५/५ |

Facebook Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.