हम सभी जानते हैं की बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं की इस चमक और सुन्दर चेहरों के पीछे छुपा होता है एक काला सच | जी हाँ अपने बिलकुल ठीक सुना | हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड कैट फाइट्स की | यूँ तोह आम तोर पे कहा जाता है की दो लड़कियां कभी दोस्त नहीं बन सकती और ये हमारे स्टार्स अपने तरीके से हमे वक़्त वक़्त पे बता ही देते हैं |
स्टार्स चाहे जितने भी मशहूर हो, उनके झगडे उस से भी ज्यादा मशहूर होते हैं | आज कल की अभिनेत्रियां हर वक़्त एक दूसरे की टांग खींचने में लगी हुई हैं और मीडिया के सामने भी अपने कॉम्पिटिटर्स को नहीं छोड़ती | क्या आप जानते हैं की यह झगडे बस आज कल की एक्ट्रेसेस नहीं बल्कि सिनेमा जगत के काफी मशहूर हेरोइनेस इसका हिस्सा रह चुकी हैं!
आज हम बात कर रहे हैं ७० के दसक की जब जया बच्चन, शबाना आज़मी, रेखा, स्मिता पाटिल, राखी, परवीन बॉबी, जीनत अमान जैसे सितारों ने हिंदी फिल्म जगत में खूब नाम कमाया था | इन एक्ट्रेसेस के इतने फेन्स हुआ करते थे उस वक़्त की एक्ट्रेसेस हर वक़्त बॉडीगार्ड लेके घूमते थे | इन टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की अदाकारी को हमने खूब सराहा है मगर क्या आप जानते हैं की इन हीरोइन्स की एक दूसरे के साथ कभी नहीं पटती थी | कुछ हीरोइन्स तो मुँह पे ही बोल देती थी जबकि दूसरी कोल्ड वॉर में हमेशा व्यस्त रहती थी |
आइये आज हम देखें ७० के कुछ ऐसे ही चर्चित कैट फाइट्स और उनकी वजह –
१) जया बच्चन और रेखा
हमारे लिस्ट के सबसे पहले नंबर पे जो दो एक्ट्रेसेस आती हैं वह है रेखा और जया बच्चन और क्यों न हो? इन दोनों एक्ट्रेसेस ने खूब नाम और शौहरत कमाई लेकिन साथ ही साथ उनकी पसंद भी काफी ऊँची थी! इन दोनों को दुनिया में एक ही इंसान पसंद आया और वह हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन !
बच्चन साहब ने सफलता हासिल की जंजीर मूवी से जिसमें उनके अपोजिट थी जया | दोनों के बिच में प्यार की शुरुआत भी इसी मूवी से हुई, यहाँ तक की दोनों ने शादी भी कर ली | फिर क्या था जया ने मूवी छोड़ दी और अमिताभ एक के बाद एक हिट्स देते रहे |
फिर कहानी में आयी ट्विस्ट जब रेखा की एंट्री हुई | कहा जाता है रेखा और अमिताभ की जोड़ी इतनी हिट रही की सभी प्रोडूसर उनके साथ काम करना चाहते थे | दोनों में प्यार हो गया और मामला यहाँ तक चला गया की अमितजी अपने बीवी तक को छोड़ने के लिए राजी हो गए |
यही से शुरू हुई रेखा और जया की कैट फाइट | रेखा हुस्न की रानी थी और जया टैलेंटेड हीरोइन | जया का पल्ला भारी था क्यों की वह शादी शुदा थी और अमितजी ने रेखा को छोड़ दिया | इस बात को अब काफी साल हो गए हैं लेकिन आज भी ये दो एक्ट्रेसेस एक दूसरे के सामने आना पसंद नहीं करती ना तो बात करती हैं | अगर किसी अवार्ड फंक्शन में सामने आ भी जाएं तोह मुँह फेर लेती हैं |
अब कौन कहता है की लड़कियां ही हर झगडे का मूल कारन होती हैं | यहाँ तोह एक लड़के ने दो हेरोइनेस के बिच झगड़ा करवा दिया |
२) परवीन बॉबी और जीनत अमान
दूसरे नंबर हैं दो ग्लैमरस एक्ट्रेसेस परवीन और जीनत अमान और क्यों ना हो? इन दोनों एक्ट्रेसेस ने ७० की सिनेमा में इतना ग्लैमर भरा था की लोग इनके दीवाने हो गए थे |
बोल्ड सीन्स देना, बोल्ड कपडे पहनना … यहाँ तक के इनके अफेयर्स काफी चर्चा में रहे थे | हिंदी सिनेमा के जगत में बोल्ड रोल्स करना इन्ही दोनों ने तो शुरू किया था| अब जाहिर है जब दो हेरोइनेस एक जैसा रोले करते हैं तो इन्हे एक दूसरे के साथ तोला मोला तो जायेगा ही | बस यही हुआ इन दोनों के साथ | डायरेक्टर से शुरू करके प्रोजेक्ट्स, कपडे यहाँ तक के कौनसे एक्टर्स के साथ यह दोनों काम करेंगी इन सब में विवाद छिड़ गया | इसी कारन दोनों एक दूसरे के आंख में चुभती रही सारी जिंदगी |
३) शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल
जहाँ तक अदाकारी की बात आये तो शायद ही कोई है जो इन दोनों को टक्कर दे सके, मगर यह दो स्टार्स एक दूसरे को खूब टक्कर देती थी |
हालाकि यह पहले अच्छे दोस्त हुआ करती थी और एक दूसरे के काम को काफी सराहा करती थी लेकिन इनकी दुश्मनी के किस्से तब शुरू हुए जब इन दोनों ने एक साथ सुपरहिट फिल्म अर्थ में काम किया | उसके बाद तो समझो अनर्थ ही हो गया! इनकी अदाकारी देख के लोगों ने इनकी खूब तारीफ की लेकिन साथ ही कुछ लोगों को शबाना पसंद आयी और कुछ लोगों को स्मिता | इसी बात पे दोनों सितारों के बीच में अनबन हो गयी और दोनों ने फिर कभी एक साथ ना काम करने की कसम ले ली |
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस में कैट फाइट होना कोई नयी बात नहीं है | यह तोह सालों से चला आ रहा है और आगे भी चलेगी | हम अपने आने वाले लेखो में आपको और भी कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में जानकारी देंगे !
Facebook Comments