Legend Singer Kishor Kumars Songs with Lyrics

Spread the love

आज महान गायक किशोर कुमार की पुण्य तिथि है.. उन्होने ना जाने कितने खूबसूरत गाने गाये, जो कभी भी हम भुला नहीं सकते. उनके व्यक्तित्व, उनकी गायकी में अद्भुत खिचाव था जिससे कोई भी अपने आप को दूर नहीं रख पाया. उनके नगमे,गीत हिन्दी फिल्म जगत को एक ऐसा वरदान है जो बहुत नसीब वालों को मिलता है.
यूँ तो किशोर दा ने लगभग हर तरह के गाने गाये हैं पर हम आज कुछ ऐसे गाने पोस्ट कर रहे हैं जो थोड़े अलग थे, जो शायद कभी किसी और गायक ने गाने की कोशिश भी नही की.. बस उनका यही अलहदा अंदाज़ उनको सबसे अलग बनाता है. तो लीजिए किशोर दा को समर्पित करते हुए  पहले गाने के बोल फिल्म “दिल्ली का ठग” से जो बहुत ही मनोरजंक और कमाल का है…

Movie/Album: दिल्ली का ठग (1958)

Music By: रवि
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

C.A.T. Cat, Cat माने बिल्ली, R.A.T. Rat, Rat माने चूहा
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
M.A.D. Mad, Mad माने पागल, B.O.Y. Boy, Boy माने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ

अरी बावरी तू बन जा मेरी, ज़रा सुन मैं क्या कहता हूँ
ज़रा देख इधर तुझे है खबर, तू है कौन और मैं क्या हूँ
G.O.A.T. Goat, Goat माने बकरी, L.I.O.N. Lion, Lion माने शेर
अरे दिल है तेरे…

लगे ताकने कभी अपने, शिशा लेके मुंह देखा भी
तुम्हीं इक नहीं जहां में हसीं, ना होगा कोई हमसा भी
N.O.S.E. Nose, Nose माने नाक, C.R.O.W. Crow, Crow माने कौवा
अरे मतलब इसका तुम…

मिला ले नज़र, ओ जान-ए-जिगर, तेरा क्या करेगी दुनिया
जहां से डरो, ये सोचा करो, हमें क्या कहेगी दुनिया
B.A.D. Bad, Bad माने बुरा, B.U.T. But, But माने लेकिन
अरे दिल है तेरे…

Facebook Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.