दक्षिण भारत के बड़े ही जाने माने गायक येसुदास ने हिन्दी सिनेमा मे कुछ बड़े ही मधुर और लोकप्रिय गीत गाये है | हालाँकि उन्हे किशोर कुमार और मोहम्मद रफ़ी की तरह हिन्दी फ़िल्मो मे नाम नही मिला लेकिन उन्होने बॉलीवुड के संगीत प्रेमियों के मन मे अपनी एक ख़ास जगह बना ली|
७० और ८० के दशक मे अमोल पालेकर और सचिन की कुछ प्रसिध्ध फ़िल्मो मे संगीतकार रवीन्द्र जैन के संगीत दिगदर्शन मे येसुदास ने बहोत अच्छे गीत गाए है|
फिल्म ‘चितचोर’ का ये गीत ‘आज से पहले आज से ज़्यादा खुशी आजतक नही मिली’ आज भी उतना ही तरोताजा लगता है! अमोल पालेकर और ज़रीना वहाब ने इस गीत मे बड़े ही अच्छा अभिनय किया है!
क्या ये गीत आपका भी उतना ही पसंदीदा है?
Facebook Comments